मध्यप्रदेश

कटनी जिला पंचायत सीईओ ने जल गंगा संवर्धन अभियान में कोई प्रगति नहीं लाने वाले जिले के 27 ग्राम पंचायत सचिवों सहित सभी तहसीलों के एपीओ को जारी किया कारण बताओं नोटिस

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिशिर गेमावत ने जल गंगा संवर्धन अभियान में कोई प्रगति नही लाने वाले जिले के 27 ग्राम पंचायत सचिव को मंगलवार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये है।

जिनमे जनपद पंचायत कटनी के 2, ढीमरखेडा 7, रीठी 4, बडवारा के 3, बहोरीबंद 6 एवं विजयराघवगढ के 6 ग्राम पंचायतो के सचिव शामिल है।

जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत द्वारा जारी कारण बताओ सूचना पत्र मे – जनपद पंचायत ढीमरखेडा की ग्राम पंचायत परसेल रामचन्द्रे यादव, देवरीबिछिया दुर्गा श्रीवास, घुघरी अनिल दीक्षित, मुरवारी बसरूलहक मंसूरी, सिलौडी शालिगराम, पचपेढी रंजीता तिवारी, मंगेली मनीष रंजन मिश्रा । जनपद पंचायत रीठी की ग्राम पंचायत इमलाज राजकुमार सेन, तिलगवां सुदर्शन रजभर, जमुनिया सुदधू लाल, खरखरी मारू पटेल। जनपद पंचायत बड़वारा की ग्राम पंचायत अमाडी अश्व्नी सोनी, खितौली दिनेश यादव, गणेशपुर रेवा प्रसाद विश्वीकर्मा। जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत स्लीशमनाबाद काशीराम सेन, बडखेरा भरदा पुरूषोत्तरम जयसवाल, बंधी स्टेसशन विनोद दुबे, भेडा विजय कोरी, जुजावल रामसुजान जायसवाल। जनपद पंचायत विजयराघवगढ की ग्राम पंचायत डीघी ऋषि निगम, सिनगौडी रामनरेश यादव, नन्हरवाराकला, झिरिया आमोद पटेल, जिजनौडी मेवालाल पटेल, पौनिया संगीता बडगैया, मुडेहरा रामनरेश यादव और जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत कटंगीकला मोहन चक्रवर्ती, शाहपुर सुशील श्रीवास्ताव शामिल हैं।

6 एपीओ एवं एक उपयंत्री को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिशिर गेमावत ने सभी जनपद पंचायतो एपीओ को जल गंगा संवर्धन अभियान मे लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये है। जिनमे जनपद पंचायत बडवारा मे अजीत सिंह, बहोरीबंद मूलचंद सिंगरौरे, ढीमरखेडा धर्मेन्द्र पटेल, कटनी वर्षा जैन, रीठी भागीरथ पटेल विजयराघवगढ अनुराग सिंह एवं जनपद पंचायत रीठी के उपयंत्री रमाशंकर हल्दकार है।

Related Articles

Back to top button