प्रशासन

राम भक्ति मे लीन हुआ जिला कटनी, गली मोहल्लों मे गूंज रहे रामधुन और रामकीर्तन

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी – श्रीराम मंदिर अयोघ्या में प्रभु रामलला की प्राण- प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जानी है। जिसे लेकर जिले भर सभी 970 गांवों में भव्य आयोजन किये जा रहे है। गली – गली प्रभात फेरी एवं कलश यात्रा निकाली जा रही है तो वहीं मंदिरों मंे जाप एवं मंत्रों, गायन, कथा वाचन, रामरक्षा स्रोत, रामचरित मानस पाठ सहित श्री राम कथा सप्ताह के माध्यम से प्रभु श्रीराम के नाम की गूंज सुनाई दे रही है।
रामायण पाठ की धूम
जिले में मंगलवार को ग्राम बरछेका मे बहुप्रतीक्षित अयोध्या धाम में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जानवरी के संबंध में राम भक्तो के सहयोग से कलश यात्रा रामधुन के साथ निकली जाकर आगामी 22 जनवरी को इसे उत्सव के रूप में मानने हेतु प्रेरित किया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत गैतरा के ग्राम भरौली, ग्राम तखला, ग्राम सलैया थूतिया श्री रामधुन, ग्राम पंचायत खरहटा में रामकथा, ग्राम पंचायत कोडो मे राम कीर्तन, ग्राम पंचायत बिचपुरा में रामकथा, बडवारा सेक्टर खितौली, जनपद पंचायत कटनी अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों ग्राम मझगवां ग्राम पंचायत सुगवा, खितौली, देवगांव सेक्टर अंतर्गत ग्राम खम्हरिया सहित जिले के अन्य ग्रामों में रामायण पाठ का वृहद् पैमाने पर आयोजन जारी है।
प्रभात फेरी, कलश यात्रा,रामधुन का आयोजन
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखण्ड कटनी के सेक्टर क्रमंाक 5 हीरापुर कोडियां अंतर्गत ग्राम सलैया, कटंगी कला, ग्राम बरछेका में रामधुन, विकासखण्ड रीठी के ग्राम मझगवां, खितौली सेक्टर अंतर्गत ग्राम हदरहटा, ग्राम पंचायत घुघरा, ढीमरखेडा के ग्राम इमलिया, देवडोंगरा, बडवारा ऊंटिन ग्राम सहित अन्य ग्रामों मे भगवत कलश यात्रा का भव्य आयोजन हुआ।
मंदिरों की साफ- सफाई एवं रंग -रोगन
नगर निगम कटनी अंतर्गत आचार्य विनोवा भावे वार्ड स्थित राम मंदिर के आसपास एवं पहुंच मार्ग की साफ- सफाई, वार्ड क्रमांक 34 स्थित छपरवाह राम मंदिर सहित नगर के अन्य राम मंदिरों की सफाई, ग्राम पंचायत भगनवारा सहित नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों के आसपास तथा मंदिर परिसर की साफ-सफाई की जाकर रंग रोगन का कार्य किया गया।

Related Articles

Back to top button