प्रशासन
		
	
	
कटनी कलेक्टर श्री अवि प्रसाद पहुंचे बेसहारा बालिकाओं के बीच और मनाई दीवाली, फोड़े पटाखे,जलाई फुलझड़ी मिठाईयां, बांटकर की खुशियां साझा
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी
कटनी- मासूम चेहरों में खुशी लाने की कोशिशों के तहत कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने रविवार की देर शाम अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के हिरवारा स्थित लिटिल स्टार फाउंडेशन बालिका गृह संस्था पहुंचकर यहां बेसहारा , देखरेख और संरक्षण वाली बालिकाओं के साथ दीपावली मना कर खुशियां बांटी। यहां की बालिकाओं के लिए मिठाईयां , चाकलेट और बिस्किट लेकर पहुंचे कलेक्टर श्री प्रसाद को अकस्मात् अपने बीच पाकर बालिकायें ख़ुशी से फूली नहीं समा रहीं थीं।

 
				 
					
 
					
 
						


