Blogमध्यप्रदेश

एमपी के झाबुआ में टैंकर और इको वाहन में जबरदस्त भिड़ंत, शादी समारोह से लौटे रहे 9 लोगों की दर्दनाक मौत, दो लोग गंभीर घायल

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश के झाबुआ से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात एक टैंकर की चपेट में आने से इको वाहन में सवार नौ ग्रामीणों की मौत हो गई। जबकि एक युवती और एक बच्चा गम्भीर घायल है। उनका उपचार चल रहा है। ये सभी ग्रामीण आसपास के गांवों के थे जो किसी शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।

ये पूरा मामला जिले के मेघनगर-थांदला रोड स्थित सजेली फाटक के पासका बताया जा रहा है। इससे कुछ दूरी पर ही रेलवे ओवर ब्रिज का काम चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, थांदला क्षेत्र के ग्राम शिवगढ़ महुड़ा के 9 ग्रामीण और देवीगढ़ के दो लोग कल्याणपुरा के पास ग्राम मानपुरा में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। सभी लोग इको वाहन (जीजे 09 बीएल 5956 ) से वापस लौट रहे थे। इस दौरान सजेली फाटक के नजदीक सामने से अचानक टैंकर (आरजे 09 जीसी 7915) आ गया। टैंकर ने ग्रामीणों से भरे इको वाहन को बुरी तरह से रौंद दिया, जिससे मौके पर ही 9 ग्रामीणों की मौत हो गई।

टैंकर की चपटे में आने से इको वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी लगने पर एसपी पद्म विलोचन शुक्ल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने थांदला और मेघनगर थाना प्रभारी की आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button