मध्यप्रदेशराजनीति

जबलपुर निवासी युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव की दिल्ली के मेंदाता अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, धुरेड़ी की शाम घर की छत से गिर गए थे, परिवार ने किए अंग दान

Kalyug Ki Kalam Se Rameshwar Tripathi ki Report

पुलिस के मुताबिक अंकित धुलेंडी की शाम छत पर थे। वे बाउंड्री वॉल के पास खड़े थे। इस दौरान छत से नीचे गिर गए। जमीन से उनका सिर टकराया। उनके नीचे गिरने की आवाज सुनकर पूरे परिवार के लोग सकते में आ गए। बाहर आकर देखा तो अंकित के सिर से खून बह रहा था। आनन फानन में घर वाले उसे नजदीक के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे उपचार के लिए दिल्ली रेफर कर दिया। यहां से अंकित के घर वाले उसे एयर एबुलेंस के जरिए दिल्ली के मेदांता अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां उपचार के दौरान हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और आखिरकार बुधवार को मेदांता के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दान किए अंग

congress leader died in accident

कांग्रेस नेता अंचल सिंह गौर ने बताया कि अंकित के शरीर के कई उपयोगी अंगों को उनके स्वजन ने जरूरतमंदों को दान करने का फैसला किया है। अंकित के शरीर से छह अंगों को उनके जरूरमंदों को दान किया गया है।

सड़क मार्ग से लाया जा रहा शव

अंकित मिश्रा के शव को स्वजन दिल्ली से देर रात जबलपुर के लिए लेकर निकल गए हैं। कांग्रेस नेता अंचल सिंह ने बताया कि अंगदान की वजह से जटिल सर्जरी हो रही है इस वजह से समय अधिक लग गया। फिलहाल, बुधवार रात को परिवार सड़क मार्ग से शव लेकर जबलपुर के लिए रवाना हो चुका है। गुरुवार सुबह ही शव अंकित के घर पहुंच जाएगा। क्षेत्रीय कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि गुरुवार को ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button