प्रशासन

फर्जी तरीके से खाते से ऑनलाइन निकाले गये 1 लाख 40 हजार रूपये, जबलपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कराये वापस

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

जबलपुर- थाना प्रभारी लार्डगंज श्री हरिकिशन आटनेरे ने बताया कि श्रीमति लता गुप्ता निवासी गढ़ा फाटक लाड्गंज ने दिनांक 12.2.2024 को एक लिखित शिकायत की कि उसका सैंट्रल बैंक में एकाउंट है। दिनॉक 11.2.2024 की रात्रि करीब 2 से 3 बजे के बीच उसके मोबाइल पर कुछ मैसेज आए मैसेज देखने पर ज्ञात हुआ कि उसके खाते से 80000, 19000, 41000 कुल रकम 1 लाख 40 हजार रूपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन निकाल लिए गये है।
शिकायत से तत्काल साइबर सेल को अवगत कराया गया तथा शिकायतकर्ता को सायबर सेल भेजा गया । साइबर सेल द्वारा उपरोक्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए श्रीमति लता गुप्ता के खाते से फर्जी तरीके से निकल गए 1 लाख 40 हजार रुपए की रकम दिनांक 26 फरवरी 2024 को लता गुप्ता के खाते में वापस करा दिये गये।
श्रीमति लता गुप्ता ने थाने में आकर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर जबलपुर पुलिस एवं साइबर सेल जबलपुर के द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया ।
उल्लेखनीय भूमिका उपरोक्त कार्यवाही में लार्डगंज पुलिस एवं साइबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल आरक्षक जितेंद्र एवं मनोज की सराहनीय भूमिका रहीl

Related Articles

Back to top button