मध्यप्रदेश

जबलपुर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने तहसील कार्यालय रांझी का किया औचक निरीक्षण, वयवस्था सुधारने के दिए निर्देश

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर- कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आज तहसील कार्यालय रांझी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति का अवलोकन भी किया। साथ ही तहसील स्तरीय समस्याओं को सुना व उनके निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान 6 कर्मचारियों के आधा दिन का वेतन काटने का निर्देश।

दायरा रजिस्टर और प्रकरणों का रखरखाव ठीक से नहीं करने के लिये प्रवाचक राजेन्द्र श्रीवास्तव को एक वेतनवृदधि असंचयी प्रभाव से रोकने के लिये कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही तहसीलदार राजीव मिश्रा को तहसील कार्यालय की व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए और कहा कि वे प्रतिदिन सुबह नियत समय पर कार्यालय उपस्थित होकर शासकीय कार्यों की नियमितता सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने इस दौरान निर्माणाधीन तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया।

Related Articles

Back to top button