प्रशासनमध्यप्रदेश

विधायक श्री पाण्‍डेय की मौजूदगी में कुआं गांव में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

कलयुग की कलम से राकेश यादव

विधायक श्री पाण्‍डेय की मौजूदगी में कुआं गांव में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

कलयुग की कलम कटनी – बहोरीबंद के ग्राम राखी कुआं में सोमवार को बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या कुआं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहोरीबंद के विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय मौजूद रहेा।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के साथ हुई। कार्यक्रम का संचालन श्री विजय मिश्रा, अंकेक्षण अधिकारी, सहकारिता ने किया। विधायक श्री पाण्डेय ने किसानों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न नई सहकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने मिलकर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया।कार्यक्रम में उप अंकेक्षक रामचंद्र अहिरवार और वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक ज्योति सोनी ने सहकारिता के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं इफ्को के उप महाप्रबंधक राजेश मिश्रा ने किसानों को नैनो डीएपी के फायदे और नई कृषि तकनीकों की जानकारी दी। जबकि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधि ने किसानों को मिलने वाले ऋण और साख के बारे में बताया। इसके अलावा कविता पंकज राय ने जन औषधि केंद्र और एमपी ऑनलाइन जैसी सहकारिता के अंतर्गत आने वाली योजनाओं की जानकारी दी।कार्यक्रम का समापन किसानों द्वारा गांव में सहकारिता के नारों के साथ निकाली गई रैली के साथ हुआ। समिति के प्रबंधक श्री अजय नायक ने सभी अतिथियों और किसानों का आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में राजयश वर्धन कुरील (सहायक आयुक्त सहकारिता) सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button