मध्यप्रदेश

उमरियापान थाना क्षेत्र ग्राम महनेर में चोरों का आतंक, पारिवारिक शादी की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने गया परिवार, यहां घात लगाए बैठे चोरों ने घर का ताला तोड़कर शादी के लिए रखे नगदी रुपए जेवरात सहित चोरों ने किया पार 

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

उमरियापान थाना क्षेत्र ग्राम महनेर में चोरों का आतंक, पारिवारिक शादी की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने गया परिवार, यहां घात लगाए बैठे चोरों ने घर का ताला तोड़कर शादी के लिए रखे नगदी रुपए जेवरात सहित चोरों ने किया पार 

कलयुग की कलम उमरिया पान -उमरियापान थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मौका मिलते ही बदमाश घराें के ताले चटका रहे हैं। एक बार फिर थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी घटना महनेर गांव में हुई हैं। माता-पिता ने मेहनत करके बेटी के विवाह के लिए गहने व रुपए संजोये थे, जिनको बदमाशों ने सूने घर का ताला तोड कर पार कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार उमरियापान थाना क्षेत्र के ग्राम महनेर निवासी पूर्व सरपंच हरभजन काछी पिता रामगोपाल काछी (70) के यहां अज्ञात बदमाश ने चोरी की है। सोमवार की रात परिवार, परिवारिक शादी की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने के लिए चला गया था, तभी घात लगाए बदमाशाें ने घर का ताला तोड़ा और आलमारी आदि में रखे सोने चांदी के जेवरात व नगदी रुपए पार कर दिए।

पूर्व सरपंच हरभजन काछी ने बताया बेटी के विवाह के लिए रुपए व गहने संजोकर रखे थे। बेटी को 28 अप्रेल को तिलक जाना था व 1 मई की शादी थी। घर में शादी की जोरशोर से तैयारी चल रही थी, इसी बीच बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और गहने व रुपए पार कर दिए हैं। 

मौके पर पहुंचा डॉग स्क्वॉड

चोरी की घटना में जांच करने के लिए थाना प्रभारी दिनेश तिवारी द्वारा पुलिस लाइन से डॉग स्क्वॉड को भी बुलवाया गया। फिंगरप्रिंट की टीम भी मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। जिस हिसाब से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है इस पूरी घटना में कहीं न कहीं करीबी व्यक्तियों की और इशारा करता है। क्योंकि चोरी करने वाले व्यक्ति को अलमारी की चाबी निर्धारित स्थान पर रखी हुई आसानी से मिल जाती है और चोरी हो जाती है।हालांकि पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

Related Articles

Back to top button