प्रशासन

KKK NEWS पांच हजार रिश्वत लेते सरपंच गिरफ्तारः लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने की कार्रवाई, इस काम के लिए मांगी थी घूस

कलयुग की कलम से राकेश यादव

5 हजार रिश्वत लेते सरपंच गिरफ्तारः लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने की कार्रवाई, इस काम के लिए मांगी थी घूस

मध्य प्रदेश, शहडोल। जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत पसोड के सरपंच को 5 हजार रिश्वत लेते रीवा लोकायुक्त की 12 सदस्सीय टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। सरपंच द्वारा ग्रामीण अमोल सिंह से हितग्राही योजना के तहत किए गए तालाब निर्माण का बिल पास कराने के लिए 5 हजार रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त से की थी। लोकायुक्त की टीम ने 5 हजार का रिश्वत लेते पंचायत भवन में रंगे हाथों पकड़ कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

सरपंच के द्वारा हितग्राही योजना के तहत तालाब निर्माण कार्य का बिल पास करने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत प्रार्थी ने लोकायुक्त पुलिस से की थी। जयसिंह नगर जनपद में पसोड़ पंचायत के सरपंच कृष्ण कुमार सिंह को पंचायत भवन में ही रिश्वत लेते लोकायुक्त ने ट्रैप किया है। सरपंच को रंगेङातो गिरफ्तार करने की खबर से आसपास के ग्राम पंचायतों में भी हड़कंप है। मामले में सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button