मध्यप्रदेश

जबलपुर के मझगवां थाना क्षेत्र में खेत में सो रहा मजदूर झोपड़ी समेत जला, मौके पर मौत

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर- खेत की रखवाली कर रहे एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। खेत में काम करने के बाद वह रखवाली के लिए रात में वहीं रुक गया था। वह खेत में बनी झोपड़ी में सो गया। इसी दौरान आग लगने से उसकी मौत हो गई। घटना सोमवार देर रात मझगवां के भीखाखेड़ा गांव की है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए जांच शुरू कर दी है। गांव के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
मझगवां थाने के एएसआई संतोष पटेल ने बताया कि ग्राम भीखाखेड़ा में बलराम पटेल के खेत में बनी झोपड़ी में आग लगने से प्रतापपुर निवासी संतोष उर्फ मारू कोल की मौत हो गई। मृतक की बहन और बहनोई लल्लू ने आग बुझाने का प्रयास किया था, लेकिन वे उसे नहीं बचा सके।
पुलिस ने बताया कि जीजा-साले फसल की तकवारी करते थे। घटनास्थल से कुछ दूरी पर लल्लू अपनी पत्नी के साथ फसल की सिंचाई के लिए पानी लगा रहे थे। रात 10 बजे झोपड़ी से आग की लपटें उठती देख वे उस ओर दौड़े, तब तक संतोष गम्भीर रूप से झुलस गया था। जब तक वे आग पर काबू पाते, तब तक संतोष की मौत हो चुकी थी। इस बीच सूचना पर ग्रामीण भी पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आग लगी है या लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button