मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां वाहनों की चेकिंग के दौरान रोके जाने पर एक वाहन चालक ने पहले तो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की, फिर वहां से भागने के दौरान एक जवान को अपने वाहन से कुचलने की कोशिश भी की। घटना के बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस बात से नाराज कार ड्राइवर गुंडागर्दी पर उतर आया और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से हाथापाई करने लगा। इसके बाद वह अपनी कार में जाकर बैठ गया और फिर उसने मौके से भागने के लिए तेज रफ्तार में गाड़ी भगाई, इसी दौरान एक जवान ने कार के सामने आकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ड्राइवर ने स्पीड कम नहीं की और जवान ने जैसे-तैसे कार के सामने से हटते हुए अपनी जान बचाई। बाद में पुलिस ने धरपकड़ करते हुए नाकाबंदी कर वाहन को रुकवाया। पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार चालक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, तेज गति से लापरवाही से वाहन चलाने और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिसकर्मी की मेडिकल जांच भी कराई जा रही है और अगर उसे कोई गंभीर चोट लगी है तो इस संबंध में भी धाराओं में बढ़ोतरी की जाएगी।
चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा, ‘वाहन चेकिंग के समय उचित बैरिकेडिंग की जाती है ताकि कोई भी तेज गति से न गुजर सके। रात के समय रेडियम, लाइटिंग और बटन लाइट वाली जैकेट का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि अगर कोई वाहन दूर से आ रहा हो, तो वह दूर से ही खड़े पुलिस वाले को देख सके।
इस बारे में शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) किरण ने एएनआई को बताया कि यह घटना सोमवार शाम को जिले के पड़ाव थाना क्षेत्र में नियमित वाहन चेकिंग के दौरान हुई। इस दौरान वहां ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस के दो जवानों ने रॉन्ग साइड से आ रही एक कार को रोका और चालानी कार्रवाई करते हुए कार चालक से कार के शीशों पर लगी काली फिल्म भी हटाने को कहा।