Blogमध्यप्रदेश

एमपी के हरदा जिले में नगर परिषद का CMO 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, भोपाल लोकायुक्त ने की बड़ी कार्यवाही

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई रिश्वत लेते पकड़ा जा रहा है। ताजा मामला हरदा के खिरकिया नगर परिषद का है। जहां पर भोपाल लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

दरअसल, पीड़ित भगवान दास सेन ने लोकायुक्त में 10 अप्रैल को शिकायत की थी कि सीएमओ ने घर बनाने की परमिशन के नाम पर 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत सही पाए जाने लोकायुक्त की 10 सदस्यीय टीम ने छापा मारा।

सीएमओ आत्माराम सांवरे नगर परिषद कार्यालय में पदस्थ है। लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए कार्यालय के अंदर ही 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया है। आगे की जांच अभी जारी है।

Related Articles

Back to top button