Blogमध्यप्रदेश

एमपी के छतरपुर में 5 हजार रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, रिश्वत के रूपए लेकर पटवारी ने चौकीदार को दिए, लोकायुक्त टीम को चकमा देकर भागा चौकीदार, लाल हो गए पटवारी के हाथ

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले का है जहां एक रिश्वतखोर पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा है। दिलचस्प बात ये है कि पटवारी तो पकड़ा गया है लेकिन रिश्वत के रूपए अब तक नहीं मिले हैं।

पटवारी ने मांगी थी 7 हजार रूपए रिश्वत

बुधवार को छतरपुर के घुवारा के पटवारी देवेन्द्र राजपूत को लोकायुक्त की टीम ने 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। रिश्वतखोर पटवारी देवेन्द्र राजपूत ने फरियादी प्रकाश सिंह से जमीन के नक्शे की तरमीम कराने के एवज में 7 हजार रूपए की रिशव्त मांगी थी। फरियादी पूर्व में 2 हजार रूपए पटवारी देवेन्द्र को दे चुका था। जिसके बाद फरियादी ने लोकायुक्त कार्यालय में मामले की शिकायत की। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई को अंजाम दिया।

पैसे लेकर भागा चौकीदार, पटवारी पकड़ाया

लोकायुक्त डीएसपी उमा नबल आर्या ने बताया कि रिश्वतखोर पटवारी देवेन्द्र राजपूत को पकड़ा गया है। रिश्वत के रूपए लेकर पटवारी ने चौकीदार को दे दिए थे और चौकीदार रूपए लेकर भाग गया है। इधर जब पटवारी के हाथ धुलवाए गए तो केमिकल लगा होने के कारण उसके हाथ लाल हो गए। रिश्वतखोर पटवारी देवेन्द्र राजपूत व पैसे लेकर भागे चौकीदार के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button