मध्यप्रदेश

कटनी में पति की मृत्यु के बाद विधवा महिला को संबल योजना का लाभ दिलाने के नाम पर रोजगार सहायक 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी – जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने कुलूआ बडखेरा ग्राम के रोजगार सहायक सचिव प्रवीण कुमार तिवारी को संबल योजना का लाभ दिलवाने के नाम पर एक विधवा महिला से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सहायक सचिव ने योजना के दो लाख रुपए महिला के एकाउंट में डलवाने के एवज में 20 हजार की रिश्वत की मांग रखी थी। लोकायुक्त की टीम ने सहायक सचिव को रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जबलपुर लोकायुक्त के अधिकारी डीएसपी ने बताया कि कटनी जिले के कुलुआं बडखेरा ग्राम निवासी जीरा बाई के पति की मौत हो जाने के कारण सहायक सचिव में 2 लाख रुपया संबल योजना के तहत महिला के एकाउंट में डलवाने के नाम पर 20 हज़ार रुपए मांगे थे। पीड़ित महिला जीरा बाई ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त में आकर की थी। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त ने कटनी जिले के यूको बैंक के सामने आरोपी रोजगार सहायक सचिव प्रवीण कुमार तिवारी को 20 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट किया है और माधवनगर स्थित एमपीईबी रेस्ट हाउस में आरोपी को ला कर कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button