मध्यप्रदेश

डेंगू से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी जिले में मिले अब तक 27 डेंगू मरीजों में से सभी हुए स्वस्थ्य

कलयुग की कलम से राकेश यादव

डेंगू से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी जिले में मिले अब तक 27 डेंगू मरीजों में से सभी हुए स्वस्थ्य

कलयुग की कलम कटनी-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर. के अठया ने बताया कि जिले मे अभी तक कुल 27 डेंगू के मरीज (जिला चिकित्सालय कटनी मे एलाईजा टेस्ट एवं आईसीएमआर जबलपुर की रिपोर्ट अनुसार) पॉजिटिव पाये गये थे। उपचार के पश्चात सभी मरीज स्वास्थ्य हो गए है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि डेंगू से बचाव हेतु जिले में डेंगू पॉजिटिव पाए गए स्थानों मे लार्वा सर्वे, फागिंग स्प्रे ,लार्वा विनिष्टिकरण करानें की कार्यवाही की गई है। मौसम पूर्व सभी ग्रामों मे बैठको के दौरान डेंगू से बचाव संबंधी जानकारी प्रदाय की गई व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अलावा डेंगू दिवस एवं डेंगू माह जुलाई मे डेंगू की आईईसी गतिविधियों के तहत रैली, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनसमुदाय एवं स्कूलों मे डेंगू से बचाव के उपायों की जानकारी प्रदान की गई है। डेंगू से बचाव हेतु सभी विकासखंडों के तालाबों मे 1 लाख 80 हजार लार्वा भक्षी मछली गंबूसिया डाली गई है तथा पूर्व मे लाईन लिस्टिंग के द्वारा 57 हजार 100 से अधिक मच्छरदानी का वितरण मलेरिया से प्रभावित ग्रामों मे किया गया है। जिले मे डेंगू से अभी तक कोई भी मृत्यु नही हुई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के अठया के द्वारा जनसमुदाय से अपील की गई है कि डेंगू से बचाव हेतु फुल बांह के कपड़े पहने, घरों मे और घरों के आसपास पानी जमा न होने दें । इसके साथ ही नीम की पत्ती का धुआं करे व मच्छरदानी का प्रयोग करे।

Related Articles

Back to top button