प्रशासनमध्यप्रदेश

राजीनामा के दबाव में महिला को जान से मारने की धमकी शादी का झांसा देकर किया शोषण, मामला न्यायालय में विचाराधीन पीड़िता ने पुलिस प्रशासन को आवेदन देकर सुरक्षा की लगाई गुहार,

कलयुग की कलम से राकेश यादव

राजीनामा के दबाव में महिला को जान से मारने की धमकी शादी का झांसा देकर किया शोषण, मामला न्यायालय में विचाराधीन पीड़िता ने पुलिस प्रशासन को आवेदन देकर सुरक्षा की लगाई गुहार, 

कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा -थाना ढीमरखेड़ा क्षेत्र की एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा है। पीड़िता का कहना है कि ग्राम गुड़ा निवासी नीलेश लोनी ने उसे शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। लेकिन जब उसने विवाह की बात कही तो आरोपी ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। इस संबंध में पीड़िता ने पहले ही थाना ढीमरखेड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जो वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है।

महिला ने बताया कि उसका बयान न्यायालय में दर्ज हो चुका है, लेकिन आरोपी नीलेश लोनी को जेल भेजने के बजाय उसे जमानत का लाभ मिल गया। इसके बाद से ही आरोपी के पिता संकेत लोनी और विजय लोनी लगातार राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं।पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी परिवार खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहा है। धमकी दी गई है कि यदि उसने राजीनामा नहीं किया तो उसे, उसकी बच्ची और उसके पिता को जिंदा गाड़ दिया जाएगा। वहीं नीलेश लोनी भी आए दिन अश्लील गालियां देता है और डरा-धमकाकर समझौते के लिए मजबूर करता है।

महिला ने कहा कि उसे और उसके परिवार को वास्तविक खतरा है। इस कारण उसने थाना प्रभारी से मांग की है कि आरोपी की जमानत निरस्त कर जेल भेजा जाए और उसे सुरक्षा मुहैया कराई जाए। पीड़िता ने यह भी कहा कि यदि समय रहते प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाए तो उसके और परिवार के साथ किसी भी अप्रिय घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि पीड़िता का आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जाएगी और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे मामलों में पीड़िताओं को न्याय मिलना जरूरी है, ताकि समाज में डर का वातावरण समाप्त हो सके। वहीं महिला ने दोहराया है कि वह पहले से ही मानसिक और सामाजिक दबाव में है, अब आरोपी परिवार की धमकियों ने उसके जीवन को और असुरक्षित बना दिया है। उसने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।

Related Articles

Back to top button