प्रशासनमध्यप्रदेश

जबलपुर क्राईम ब्रांच तथा थाना गोराबाजार पुलिस ने ऑनलाईन क्रिकेट का सट्टा खिला रहे सटोरिये को किया गिरफ्तार, 2 मोबाईल सहित नगद 4 हजार 600 रूपये जप्त

Kalyug Ki Kalam Se Rameshwar Tripathi

जबलपुर- थाना प्रभारी गोराबाजार श्री नेहरू सिंह खण्डाते ने बताया की रात्रि में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मॉ नर्मदा होम्स कालोनी कजरवारा रोड पर एक व्यक्ति ऑईडी के माध्यम से क्रिकेट का ऑन लाईन सट्टा खिला रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोराबाजार की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर मॉ नर्मदा होम्स कालोनी के गेट के आगे कजरवारा रोड में दबिश दी गई जहाँ एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम गिरीश उर्फ शनि लालवानी उम्र 34 वर्ष निवासी मॉ नर्मदा सिटी होम्स कजरवारा रोड गोराबाजार बताया जो 2 मोबाईल लिये हुये मिला, मोबाईल चैक करने पर स्काई एक्सचेंज आई में महादेव गु्रप रायपुर से आईडी लेकर ऑन लाईन सट्टा खिलाते मिला, आरोपी से रीयल मी एवं आईएमआई कम्पनी के 2 मोबाईल, 1 डायरी जिसके पन्ने में सट्टे का हिसाब लिखा है, तथा नगद 4600 रूपये जप्त करते हुये सटोरिये के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एवं 66 डी आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सटोरिये को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक भोला प्रसाद मरावी, सहायक उप निरीक्षक विश्वेश्वर वर्मा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक रंजीत यादव, मोह. इस्माईल, प्रमोद सोनी की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button