राजनीति
लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, इस बार 10 तारीख को नहीं… 1 तारीख को ही आ जाएंगी खाते में राशि
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
भोपाल- मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना की देशभर में धूम है। इस योजना में राज्य सरकार प्रदेश की पात्र महिलाओं को हर माह 1250 रुपए देती है। योजना में पहले हर माह 1000 रुपए दिए जाते थे लेकिन बाद में यह राशि बढ़ा दी गई। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत राज्य सरकार हर माह 10 तारीख को महिलाओं के बैंक खातों में पैसा डालती है पर इस बार ऐसा नहीं है।
एमपी में करीब सवा करोड़ महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत हर माह राशि दी जा रही है। इन महिलाओं को हर महीने की 10 तारीख का बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि इसी दिन उनके खातों में 1250 रुपए आते हैं। हालांकि मार्च में लाड़ली बहना योजना की राशि 10 तारीख को खातों में नहीं डाली जाएगी।
प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने यह घोषणा की। बुधवार को बालाघाट में एक कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि मार्च में 10 तारीख को नहीं बल्कि 1 तारीख को ही लाड़ली बहना योजना की राशि डाल दी जाएगी। उन्होंने राज्य की सभी पात्र महिलाओं को यह खुशखबरी देते हुए बताया कि दरअसल मार्च के महीने में आ रहे पर्वों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की बीजेपी सरकार ने यह फैसला लिया है।
मार्च के शुरुआती दिनों में जहां शिवभक्ति का सबसे बड़ा पर्व महाशिवरात्रि है वहीं माह के अंतिम सप्ताह में होली महोत्सव मनाया जाएगा। ये दोनोें बड़े त्योहार हैं और महिलाएं इन्हें अच्छे से मना सकें, इसके लिए लाड़ली बहना योजना की राशि मार्च में तय तारीख के दस दिन पहले यानि 1 मार्च को ही डाल दी जाएगी।
"हमारे पास धन की कोई कमी नहीं, सभी योजनाएं चलती रहेंगी, कोई योजना बंद नहीं होगी"
बहनों, मार्च में शिवरात्रि और होली भी है, इसलिए इस बार 10 तारीख को नहीं, बल्कि 1 मार्च को ही लाड़ली बहना योजना की राशि आपके खाते में आएगी : CM@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/etxvq5JT2b
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 21, 2024




