प्रशासनमध्यप्रदेश

कन्या भोज, निबंध प्रतियोगिता एवं मानव श्रृंखला निर्माण कर दिया पोषण और सेवा का संदेश सेवा पखवाड़ा एवं राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियां

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कन्या भोज, निबंध प्रतियोगिता एवं मानव श्रृंखला निर्माण कर दिया पोषण और सेवा का संदेश सेवा पखवाड़ा एवं राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियां

कलयुग की कलम कटनी– कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सेवा पखवाड़ा एवं राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में अभियान के अंतर्गत कन्या भोज, निबंध प्रतियोगिता एवं मानव श्रृंखला निर्माण कर पोषण और सेवा का संदेश दिया गया।

*विधायक श्री जायसवाल ने बच्चों को भेंट की पोषण किट*

मुड़वारा विधायक श्री संदीप प्रसाद जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में मुड़वारा की परियोजना अधिकारी विद्या पाण्डेय द्वारा राष्ट्रीय पोषण अभियान एवं सेवा पखवाड़ा अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक श्री जायसवाल द्वारा पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया एवं बच्चों को पोषण किट का वितरण किया गया। साथ ही कन्या भोजन का आयोजन कर बेटियों के स्वास्थ्य एवं अधिकारों के प्रति किया जागरूक

कौड़िया बहोरीबंद में श्री सतीश पटेल परियोजना अधिकारी के नेतृत्व में नवरात्रि के पावन पर्व पर कन्या पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन कर राष्ट्रीय पोषण अभियान एवं सेवा पखवाड़ा अंतर्गत बेटियों के स्वास्थ्य एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।

*शासकीय महाविद्यालय सिलौड़ी में निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

परियोजना अधिकारी आरती यादव द्वारा सेवा पखवाड़ा एवं राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय सिलौड़ी ढीमरखेड़ा में “पोषण अभियान” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने राष्ट्रीय पोषण अभियान एवं स्वस्थ्य जीवन के लिए पोषण के महत्व पर निबंध लिखे। निबंध लेखन में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरुस्कार भी प्रदान किये गये।

 *मानव श्रृंखला बनाकर दिया सेवा एवं सही पोषण का संदेश*

बड़वारा के परियोजना अधिकारी इंद्राकुमार साहू के नेतृत्व में मानव श्रृंखला का निर्माण कर स्वच्छता ही सेवा एवं सही पोषण का संदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button