जबलपुर- गढा बाजार के होटल ‘अतिथि’ में देह व्यापार कराने के आरोप में रविवार रात गढा पुलिस ने होटल संचालक भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष समेत दो के खिलाफ एफआइआर दर्ज की। उसके बाद पुलिस ने होटल में भी छापामारी की। दोनों आरोपियों को गिरतार कर लिया गया है
देह व्यापार के दलदल में धकेला
गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने बताया कि असम निवासी 25 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई की वह तीन साल पहले शहर आई थी। इस दौरान उसका सपर्क भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया तथा मूलत डिंडोरी निवासी शीतल दुबे से हुआ, जो इस समय गढा में रहता है। दोनों ने उसे देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया।
कमरों में भेज देता ग्राहक
अतुल ने युवती को होटल में ही रहने के लिए कमरा दे दिया। कोई ग्राहक पहुंचता, तो अतुल और शीतल युवती को उनके कमरों में भेज देता। ग्राहक से मिलने वाली रकम अतुल और शीतल अपने पास रखते थे। युवती रुपयों की मांग करती, तो दोनों टाल देते। ढाई साल तक रुपए नहीं मिले, तो चार माह पहले युवती जैसे-तैसे होटल से निकलकर लार्डगंज इलाके में किराए के कमरे में रहने लगी। हाल ही में उसने दोनों से पैसे मांगे। लेकिन, दोनों ने फिर मना कर दिया। तब युवती थाने पहुंची। पुलिस के अनुसार होटल आने वाले ग्राहकों से होटल के कमरे का किराया अलग से लिया जाता था, वहीं युवतियों के लिए अलग से दो हजार से पांच हजार तक रकम चार्ज की जाती थी।