प्रशासन
		
	
	
माफिया डॉन मुख्तार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, भारी पुलिस बल मौजूद
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
गाजीपुर- बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबियत वृहस्पतिवार शाम अचानक फिर बिगड़ गई। जहां से उसे आनन फानन में एंबुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा उसका इलाज शुरू किया गया, लेकिन कुछ ही देर में मुख्तार की मौत हो गई। मुख्तार की मौत के बाद बांद जेल से लेकर मेडिकल कालेज तक कई जिलों की पुलिस फोर्स तैनात की गई। जिले के डीएम और एसपी सहित कई बड़े अफसर वहां मौजूद रहे।
 
				 
					
 
					
 
						


