प्रशासनमध्यप्रदेश
		
	
	
राजनैतिक दल का बैनर लगा पाये जाने पर जबलपुर के पाटन में पेट्रोल पंप मैनेजर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
जबलपुर- लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता और संपत्ति विरूपण अधिनियम के उल्लंघन के मामले में पाटन तहसील के गुरूपिपरिया स्थित महावीर पेट्रोल पंप के मैनेजर संजय पटैल के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है। सूचना मिलने पर एफएसटी दल के निरीक्षण के दौरान रविवार को दोपहर इस पेट्रोल पंप पर एक राजनैतिक पार्टी का बैनर लगा पाया गया था। एफएसटी दल ने पेट्रोल पंप परिसर से बैनर जब्त कर लिया है।




 
				 
					
 
					
 
						


