Blog

जबलपुर के मदन महल स्थित जयश्री टिम्बर में पिकअप से रात में चोरी छिपे कर रहे थे सागौन की अवैध ढुलाई व चिराई, वन विभाग ने छापा मारकर आरा मशीन की सील

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर – जंगलों से कीमती लकड़ियों की तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वन विभाग की टीम ने सोमवार देर रात महानद्दा मदन महल स्थित जयश्री टिम्बर में पिकअप वाहन में अवैध तरीके से भरकर लाई गई सागौन की लकड़ियां जब्त की हैं। ये लकड़ियां टिम्बर में आरा मशीन में काटने के लिए लाई गई थीं। टीम ने आरा मशीन सील कर दिया है। जब्त सागौन की कीमत दो लाख रुपए आंकी गई है।

टिम्बर मालिक पर केस, चालक फरार

मामले में टिम्बर मालिक के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है। कार्रवाई से टिम्बर कारोबारियों में हडक़म्प मच गया। उधर, सीसीएफ कमल अरोड़ा ने टीम को पुरस्कृत करने का निर्णय किया है।

अवैध रूप से सागौन काटकर आरा मशीन में चिराई की सूचना पर सोमवार देर रात जयश्री टिम्बर पर छापा मारा गया। टॉल संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

अपूर्व प्रखर शर्मा, वन परिक्षेत्र अधिकारी

रात में आरा मशीन चलने से हुई शंका

महानद्दा क्षेत्र में रात में वन विभाग का दल गश्त कर रहा था। इस दौरान आरा मशीन के देर रात तक चलने की सूचना मिली। दल ने सीसीएफ सहित डीएफओ ऋषि मिश्रा को सूचना दी। डीएफओ ने परिक्षेत्र अधिकारी अपूर्व प्रखर शर्मा को जांच के निर्देश दिए। रात में ही शर्मा के नेतृत्व में दशरथ सिंह, वन रक्षक उत्कर्ष मिश्रा, रोहित पासी, प्राची शर्मा, हेमवती, मनीराम यादव और रामतिलक दुबे की टीम ने जयश्री टिम्बर पर छापा मारा। इस दौरान एक पिकअप वाहन एमपी 20 जीए 4727 में अवैध सागौन के लट्ठे और बल्लियां ढोकर लाई गई थीं। परिसर में आरा मशीन चल रही थीं। यहां टिम्बर मालिक हरिभाई पटेल अवैध रूप से सागौन की लकड़ियां कटवा रहे थे। मौके से सागौन की लकड़ी का भारी तना भी बरामद हुआ है। जबकि नियमानुसार सूर्यास्त के बाद आरा मशीन में लकडिय़ों की चिराई नहीं की जा सकती।

Related Articles

Back to top button