Blog

मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के नवीन भवन का जल्द शुरू होगा निर्माण- श्री आर के सिंह सैनी

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद शिकायत निवारण समिति कटनी की जिला प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष श्री राधेलाल गुप्ता उपाध्यक्ष व कटनी मंडला जिला प्रभारी श्री आरके सिंह सैनी जी के अथक प्रयास के द्वारा मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के नवीन भवन निर्माण कार्य के शिलान्यास हेतु मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी को पत्र प्रेषित कर जानकारी दी गई है कि मुख्यमंत्री जी से एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात 1 जुलाई 2024 को की थी जिसमें राधेलाल गुप्ता जी, श्री आरती सिंह सैनी जी, डॉ विजय कुमार चौधरी जी शामिल थे जिस पर मुख्यमंत्री महोदय द्वारा निर्माण हेतु पूर्ण रूप से आश्वासन दिया गया था तथा नवीन भवन निर्माण हेतु पूर्ण मदद करने का वादा भी किया गया था। श्री आरके सिंह सैनी जी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन से इंदौर स्थित कार्यालय में मुलाकात की गई थी जिस पर मुख्यमंत्री जी द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया था, इसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन ने दिनांक 4 मई 2025 को जबलपुर आकर परिषद के पदाधिकारी से मुलाकात भी की गई थी व एक पत्र प्रेषित भी किया था। जिस पर 7 मई 2025 को परिषद द्वारा माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन जी को अधिवक्ता गण हेतु 400 चैंबर्स का निर्माण किया जाना है उनके द्वारा शिलान्यास किया जाने एवं परिषद भवन निर्माण हेतु आर्थिक सहायता के रूप में 50 करोड रुपए प्रदान किए जाने का अनुरोध भी किया गया है, एवं अन्य विचार विमर्श कर मुलाकात किए जाने का समय भी मांगा गया है।

माननीय उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद व कटनी मंडल प्रभारी श्री आरके सिंह सैनी जी के द्वारा अधिवक्ताओं के हितर्थ के लिए किया जा रहे कार्यों पर कटनी से एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज, एडवोकेट अंतू पांडे, एडवोकेट सनत परोहा, एडवोकेट अक्षय बजाज,एडवोकेट अरविंद, एडवोकेट कहकसा मंसूरी, एडवोकेट समर सिंह सैनी, एडवोकेट राजेश सिंह, एडवोकेट हिमांशु शर्मा, एडवोकेट संदीप विश्वास, एडवोकेट कमलापति तिवारी, एडवोकेट अनुराग गुप्ता, मंगलजीत सिंह,एडवोकेट विपिन चक्रवर्ती,निलेश निषाद, एडवोकेट श्रीकांत श्रीवास्तव, एडवोकेट सभ्य दुबे, एडवोकेट अभिषेक सोनी, एडवोकेट अभिषेक पांडे, एडवोकेट माही विश्वकर्मा,एडवोकेट आयुष सोनी, एडवोकेट शल्य प्यासी, एडवोकेट आकाश उइके, एडवोकेट आदर्श पांडे, एडवोकेट यशपाल सिंह ठाकुर, एडवोकेट मनु साहू, एडवोकेट आकाश बर्मन, एडवोकेट निगार खान, एडवोकेट फातिमा खातून, एडवोकेट असद अली, लभी गुप्ता, सुलेखा पटेल, व अन्य अधिवक्ता गणों ने श्री आर के सिंह सैनी जी के इस अथक प्रयास का स्वागत किया है वह हर्ष व्यक्त किया साथ ही नव भवन के शिलान्यास कार्यक्रम पर कटनी अधिवक्ताओं के द्वारा श्री आरके सिंह सैनी जी एवं परिषद के अन्य पदाधिकारी का सम्मान जबलपुर में किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button