मध्यप्रदेश

एमपी के उज्जैन में महाकाल भस्‍मारती के दौरान गर्भगृह में लगी आग, पुजारी और सेवक सहित 16 झुलसे

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

प्रारंभिक सूचना के अनुसार आग उस समय लगी जब धुलेंडी पर्व मनाने के दौरान रंग और गुलाल उड़ाया जा रहा था। इसी दौरान पुजारी कपूर से महाकाल की आरती भी कर रहे थे। इस दौरान अचानक आग भभकी और ऊपर लगे फ्लैक्‍स को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि इसका जलता हुआ हिस्‍सा नीचे खड़े पुजारियों और सेवकों पर आ गिरा। फिलहाल, हादसे के 6 घायल पुजारियों को इंदौर रेफर कर दिया गया है, जबकि 10 घायलों का इलाज उज्जैन में ही किया जा रहा है।

आग की चपेट में आकर 6 पुजारी झुलस गए। वहीं 5 सेवकों समेत कुल 16 लोग झुलसे हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से 6 पुजारियों को इंदौर रेफर किया गया है। सूचना पर कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा अस्पताल पहुंचे। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। कुछ लोगों का कहना है कि मंदिर में गुलाल उड़ाते समय आग अचानक भड़की थी। घटना के बाद गर्भगृह समेत पूरे मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। मंदिर के बड़े हिस्से में धुआं भरने लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। फिलहाल, मौके पर पहुंची महाकाल थाना पुलिस समेत मंदिर प्रबंधन के सुरक्षाकर्मियों ने सभी को खुले स्तान पर पहुंचाया। साथ ही, घायलों को अस्पताल के लिए रवाना कराया।

Related Articles

Back to top button