मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के शिवपुरी की राजस्थान के कोटा से अपहरण हुई छात्रा को सुराग देने पर राजस्थान सरकार हो रही इनाम, 20 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

शिवपुरी- राजस्थान के कोटा से अपहृत हुई शिवपुरी की छात्रा का अब तक कोई पता नहीं लगा। पुलिस की टीमों ने कई जगह दबिश देकर छात्रा की तलाश की, लेकिन अभी पुलिस के हाथ खाली हैं। कोटा एसपी ने छात्रा के संबंध में सूचना देने वाले को 20 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। छात्रा के अपहरण में कई अहम सुराग मिलने का दावा किया जा रहा है।

पुलिस ने एक संदिग्ध को राउंड अप कर लिया है। छात्रा कोटा में नीट की तैयारी कर रही थी। अपहरणकर्ता ने छात्रा के हाथ-पैर व मुंह बंधे हुए फोटो उसके पिता को मोबाइल पर भेजकर 30 लाख की फिरौती मांगी है। कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि सोमवार शाम को शिवपुरी पुलिस ने सूचना दी थी कि शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील के कालामढ़ निवासी की बेटी के अपहरण की सूचना मिली।

सिंधिया ने की राजस्थान के सीएम से बात

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी की बेटी के अपहरण के मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात की। उन्होंने सीएम से कहा कि पुलिस जल्द से जल्द तहकीकात कर हमारी बेटी को वापस लाए। छात्रा के पिता से भी सिंधिया ने फोन पर बात करके आश्वासन दिया कि बेटी को वापस लाना अब मेरी जिम्मेदारी, वह बस आपकी बेटी नहीं, मेरी भी बेटी है।

राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में भी तलाश

पुलिस ने छात्रा की तलाश के लिए विभिन्न टीमें तैयार कर राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में भेज रखी है। घटनाक्रम का खुलासा छात्रा के मिलने के बाद ही चल पाएगा।

पहले इंदौर में भी ऐसी घटना हो चुकी

छात्रा के पिता ने बताया कि दो साल पहले बेटी इंदौर में नीट की तैयारी कर रही थी। उस समय भी कुछ लोगों ने छात्रा का अपहरण कर कभी 10 लाख कभी 19 लाख रुपए फिरौती मांगी थी। वहां पुलिस में भी मामला दर्ज कराया था। इसके बाद अपहरणकर्ता अनुराग सोनी और हर्षित नाम के लड़कों ने धमकी दी थी। ऐसे में बेटी को इंदौर से वापस शिवपुरी बुला लिया था। बेटी 6 माह घर पर ही रही। इसके बाद अगस्त में कोटा में एडमिशन करवाया था। कोटा में भी उन्हीं लोगों ने बेटी का अपहरण किया है। पुलिस को अपहरणकर्ताओं की फोटो भी दी है।

हम लगातार कोटा पुलिस के संपर्क में है। शिवपुरी से भी कुछ इनपुट हमारे पास है, उस पर भी हम काम कर रहे हैं।

सुजीत सिंह भदौरिया, एसडीओपी, पोहरी

अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुलिस की कई टीमें बदमाशों की पड़ताल में जुटी हुई है।

– डॉ अमृता दुहन, कोटा शहर एसपी

Related Articles

Back to top button