कलेक्टर एवं एसपी ने मां शारदा की पूजा-अर्चना कर जिलेवासियों के सुख, शांति, समृद्धि एवं प्रगति की मंगलकामनाएं कीं।
कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्टर एवं एसपी ने मां शारदा की पूजा-अर्चना कर जिलेवासियों के सुख, शांति, समृद्धि एवं प्रगति की मंगलकामनाएं कीं।
कलयुग की कलम कटनी – जिले के प्रशासनिक शीर्ष अधिकारी कलेक्टर श्री आशीष तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा ने बुधवार को विजयराघवगढ़ स्थित प्राचीन मां शारदा मंदिर पहुँचकर विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने मां शारदा से जिलेवासियों के सुख, शांति, समृद्धि एवं प्रगति की मंगलकामनाएं कीं।

 नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर मां शारदा मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मंदिर में पहुंचकर मत्था टेका और विधिवत पूजा-पाठ संपन्न की। कलेक्टर श्री तिवारी एवं एसपी श्री विश्वकर्मा ने इस दौरान मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया तथा श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर मां शारदा मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मंदिर में पहुंचकर मत्था टेका और विधिवत पूजा-पाठ संपन्न की। कलेक्टर श्री तिवारी एवं एसपी श्री विश्वकर्मा ने इस दौरान मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया तथा श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
दोनों अधिकारियों ने कहा कि मां शारदा की कृपा से कटनी जिले में शांति, सौहार्द और विकास का वातावरण और मजबूत होगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे नवरात्र पर्व को आपसी भाईचारे, सामूहिकता और धार्मिक सौहार्द के साथ मनाएं।
मां शारदा मंदिर में प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति से श्रद्धालुओं में भी उत्साह देखने को मिला। पूजा-अर्चना के बाद कलेक्टर एवं एसपी ने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं से चर्चा की और उन्हें पर्व की शुभकामनाएं दीं।नवरात्र के पावन अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा मंदिरों में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
 
				 
					
 
					
 
						


