प्रशासनमध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का तुअर दाल संघ ने माना आभार आयातित तुअर पर मंडी शुल्क में छूट

कलयुग की कलम से राकेश यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का तुअर दाल संघ ने माना आभार आयातित तुअर पर मंडी शुल्क में छूट

कलयुग की कलम कटनी – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से कटनी में माइनिंग कॉन्क्लेव के दौरान तुअर दाल संघ के प्रतिनिधियों ने भेंट कर राज्य सरकार द्वारा आयातित तुअर पर मंडी शुल्क में छूट प्रदान करने के निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधियों ने कहा कि यह कदम दाल उद्योग को संकट से उबारते हुए नए जीवन का संचार करेगा और उद्योग जगत को मजबूती प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को प्रतिनिधियों ने आभार स्वरूप धन्यवाद पत्र भेंट किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार सदैव जनता और किसानों के हित में कार्य कर रही है। उद्योगों के विकास और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आगे भी राज्य सरकार उद्योग और व्यापार जगत की बेहतरी तथा किसानों के उत्थान के लिए ठोस कदम उठाती रहेगी।

इस अवसर पर परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री तथा कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, सांसद श्री वी.डी. शर्मा, विधायक विजयराघवगढ़ श्री संजय सत्येंद्र पाठक, विधायक मुड़वारा श्री संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल, विधायक श्री प्रणय प्रभात पांडेय, विधायक बड़वारा श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह, संभागायुक्त श्री धनंजय सिंह, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button