नई दिल्ली: दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसे लेकर आज ही फैसला हो जाएगा। दिल्ली भाजपा के प्रदेश कार्यालय में दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक चल रही है। दिल्ली चुनाव में नवनिर्वाचित विधायक इस मीटिंग में मौजूद है। पर्यवेक्षक ओपी धनखड़ और रविशंकर प्रसाद भी बीजेपी दफ्तर पहुंच गए हैं। रेखा गुप्ता दिल्ली की सीएम बनीं। परवेश वर्मा ने मीटिंग में उनके नाम का प्रस्ताव रखा था।
परवेश वर्मा को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी मिल सकती हैं। विजेंद्र गुप्ता विधानसभा अध्यक्ष बन सकते हैं। बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए विधायक पहुंच चुके हैं। सीएम फेस के प्रबल दावेदार परवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय भी पहुंच गए हैं। परवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय से पर्यवेक्षकों ने अलग-अलग बैठक की। सीएम की रेस में रेखा गुप्ता सबसे आगे चल रही हैं।
विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे भाजपा के नवनिर्वाचित नेता रविंदर सिंह नेगी ने कहा कि पार्टी संगठन जो भी निर्णय लेगा, हम उसका पालन करेंगे। दिल्ली भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक राज कुमार भाटिया ने कहा कि हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारी सरकार 27 साल बाद बन रही है। मुख्यमंत्री पद के लिए 48 उम्मीदवार हैं।
विधायक दल की मीटिंग में पहुंचे भाजपा नेता अशोक गोयल ने कहा कि आज भाजपा के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है। सरकार बनने के बाद दिल्ली प्रदूषण से मुक्त होगी और विकास की गति तेज होगी। दिल्ली की मोती नगर विधानसभा से बीजेपी के विजयी उम्मीदवार हरीश खुराना ने कहा कि दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है और जल्द ही सरकार काम करना शुरू कर देगी। सीएम के नाम का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। पीएम मोदी ने सीएम पद के लिए चेहरा चुन लिया है। जल्द ही सबको पता चल जाएगा कि सीएम कौन होगा?
भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि दिल्ली को नया सीएम मिलने वाला है। जल्द ही नाम का ऐलान किया जाएगा। जो भी सीएम बनेगा, वह पीएम मोदी के विजन के तहत दिल्ली की जनता के लिए काम करेगा और यहां के लोगों के सपनों को पूरा करेगा। लोग भाजपा के सीएम का चेहरा याद रखेंगे।