Blogप्रशासनमध्यप्रदेश
		
	
	
पल्स पोलियो अभियान में कटनी जिले को मिली 99 फीसदी उपलब्धि, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव नें पत्र के माध्यम से सीएमएचओ व टीकाकरण अधिकारी के प्रयासों की प्रशंसा की
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- जिले को पोलियो मुक्त बनाये रखने के लिए विगत 8 से 10 दिसंबर तक आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान में जिले को 99 फीसदी उपलब्धि हासिल होने पर लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री संदीप यादव नें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अठ्या एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ समीर सिंघई के प्रयासों की प्रशंसा की है।
प्रमुख सचिव श्री संदीप यादव द्वारा प्रेषित पत्र में पल्स पोलियो अभियान के अतिरिक्त चरण के दौरान समर्पित सेवाभावी से समस्त टीम सदस्यों के कार्य की सराहना करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी के कुशल नेतृत्व में स्वास्थ्य कार्यक्रमों के समस्त सूचकांकों में भी जिला शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का लेख किया गया है।
कलयुग की कलम के सभी पाठकों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

 
				 
					
 
					
 
						


