मध्यप्रदेश

Breaking; सीएम सभा से ड्यूटी कर लौट रहे पुलिस कर्मचारियों से भरी बस पलटी, एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

दतिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है यहां सीएम मोहन यादव के कार्यक्रम से ड्यूटी कर लौट रहे पुलिस जवानों की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 40 पुलिस जवानों के सवार होने की बात सामने आई है जिनमें से 32 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। पुलिसकर्मी भांडेर में सीएम मोहन यादव की सभा में ड्यूटी कर वापस लौट रहे थे तभी ये हादसा हुआ है।

दतिया-भांडेर रोड पर हुआ हादसा

शुरूआती जानकारी के मुताबिक भांडेर में हुई सीएम मोहन यादव की सभा में ड्यूटी करने के बाद पुलिस जवान बस से दतिया लौट रहे थे तभी दतिया-भांडेर रोड पर मोहना हनुमान मंदिर के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई और रास्ते से गुजर रहे लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने राहगीरों के साथ मिलकर एंबुलेंस व अन्य वाहनों के जरिए घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घायलों की संख्या 32 सामने आई है जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई गई है।

अंधे मोड़ पर पलटी ओवर स्पीड बस

बताया गया है कि जिस जगह पर पुलिसकर्मियों की बस पलटी है वहां पर रोड पर अंधे मोड़ हैं और ये भी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि बस की रफ्तार ज्यादा थी इसलिए ड्राइवर मोड़ पर बस का नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई।

Related Articles

Back to top button