Blogमध्यप्रदेश

एमपी के कटनी में 3 माह से मानदेय ना मिलने से परेशान रोजगार सहायक ने पेड़ से लटककर की अपनी जीवन लीला समाप्त, मामले की जांच में जुटी पुलिस

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी/सिलौंडी- कटनी जिले की सिलौंडी पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम गोपालपुर ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ सुंतरा निवासी रूपेंद्र सिंह 38 वर्षीय ने द्वारा पेड़ में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग-पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान भिजवाया।

परिजनों ने शासन-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि रोजगार सहायक को तीन माह से मानदेय नहीं मिला था, जिसके कारण रोजगार सहायक काफी दिनों से परेशान था।

ग्राम में फैल गया शोक, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

घटना की खबर फैलते ही पूरे ग्राम गोपालपुर और सुंतरा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि रूपेंद्र शांत स्वभाव का, मेहनती और जिम्मेदार कर्मचारी था। उनकी मौत ने ग्रामीण प्रणाली में काम कर रहे हजारों रोजगार सहायकों की वास्तविक स्थिति को उजागर किया है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि किसी भी तरह की प्रशासनिक लापरवाही से कर्मचारी की जान चली गई, तो इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन को लेनी चाहिए। ग्रामीणों ने मांग की कि मृतक को उचित सम्मानजनक मुआवजा मिले, परिवार के एक सदस्य को नौकरी प्रदान की जाए, और भविष्य में मानदेय एवं कार्यभार से जुड़े मुद्दों पर व्यवस्था मजबूत की जाए।

मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही सिलौंडी पुलिस चौकी का दल मौके पर पहुंचा। पुलिस टीम ने पेड़ पर लगे फंदे को सुरक्षित हटाया और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने मामले पर बयान देते हुए बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था, आत्महत्या के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है, परिजनों के आरोपों को भी जांच के दायरे में शामिल किया जाएगा। थाना प्रभारी के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियम के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, इसलिए पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है जैसे आर्थिक स्थिति, पारिवारिक परिस्थितियां, कार्यभार, और प्रशासनिक दबाव आदि।

Related Articles

Back to top button