प्रशासन
कटनी कलेक्टर श्री अवि प्रसाद पहुंचे जिला चिकित्सालय आईसीयू वार्ड में इलाजरत दो मतदान कर्मियों का जाना हाल-चाल
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी
कटनी- मानवीय दृष्टिकोण के साथ शासकीय कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण और प्रशासनिक मुखिया की हैसियत से उनकी मदद के लिए सदैव तत्पर रहने वाले संवेदनशील कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने रविवार की दोपहर जिला चिकित्सालय पहुंचकर, यहां के आईसीयू वार्ड में उपचाररत दो मतदान कर्मियों से भेंट कर उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। कुशलक्षेम पूंछा और उन्होंने चिकित्सकों को उनके बेहतर उपचार के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री प्रसाद को चिकित्सकों ने बताया कि दोनों मरीजों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ है। यहां आईसीयू वार्ड में उपचाररत दोनों कर्मचारियों क्रमशः गोविंद कोल और राकेश निगम का उपचार चल रहा है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजयराघवगढ़ में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ गोविंद कोल का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। इन्हें कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर ही बीते शुक्रवार की रात कृषि उपज मंडी परिसर में मतदान सामग्री जमा करने के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने पर एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय भेजा गया था। लेकिन अब इनकी स्थिति सामान्य है ,इन्हें जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।





