मध्यप्रदेश

इंदौर के सिमरौल थाना के आंबा चंदन गांव में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, कई झुलसे, सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

इंदौर- मध्यप्रदेश में हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण ब्लास्ट के जख्म अभी भरे भी नहीं हैं और अब इंदौर में एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट की घटना सामने आई है। घटना इंदौर के सिमरौल थाना क्षेत्र के आंबा चंदन गांव की है जहां पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में कई लोगों के झुलसने की सूचना मिल रही है। शुरुआत में जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक यहां फैक्ट्री में जिस रूम में केमिकल रखे हुए थे वहां पर ब्लास्ट हुआ है।

पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से फैली सनसनी

इंदौर के सिमरौल थाना क्षेत्र के आंबा चंदन गांव में चल रही एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट की खबर से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी आग में कई लोग झुलस गए हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। बताया गया है कि फैक्ट्री में ब्लास्ट इतना तेज था कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। फिलहाल घायलों को लेकर कोई आधिकारी जानकारी सामने नहीं आई है। ये पता चला है कि फैक्ट्री के जिस कमरे में केमिकल रखे थे उसमें आग लगी और फिर ब्लास्ट हो गया।

Related Articles

Back to top button