सौ दिवसीय नि-क्षय अभियान के तहत साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग कर टी.बी. के 594 नये मरीजों की पहचान कर, प्रदान किया जा रहा है उपचार
कलयुग की कलम से राकेश यादव

सौ दिवसीय नि-क्षय अभियान के तहत साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग कर टी.बी. के 594 नये मरीजों की पहचान कर, प्रदान किया जा रहा है उपचार
कलयुग की कलम कटनी-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के अठया ने बताया देश में सर्वाधिक टी.बी. से प्रभावित 347 जिलों में प्रदेश के 23 जिले में शामिल कटनी जिले में टी.बी. को खत्म करने के लिए 100 दिवसीय नि-क्षय अभियान 7 दिसम्बर से चलाया जा रहा है। टी.बी. मुक्त भारत के तहत् टी.बी. रोग के समूल नाश के लिये जोखिम वाले अधिक से अधिक व्यक्तियों की जांच कर उपचार करने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि टी.बी. की बीमारी को परिवार या समुदाय में फैलने से रोका जायें तथा संभावित टी.बी. बीमारी का प्रारंभिक अवस्था में ही पता लगाकर समुचित उपचार दिया जा सकें।



सीएमएचओ डॉ. अठ्या ने बताया कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर संचालित अभियान के तहत अभी तक जिले में 365397 लोगों की स्क्रीनिंग कर टी.बी. के 594 नए मरीजों की पहचान कर, उनका उपचार आरंभ किया गया है। 25275 लोगों का निःशुल्क एक्स-रे किया जा चुका है। अभियान के तहत लगभग 300 निक्षय मित्र बनाए गए है। दूरस्थ क्षेत्रों एवं आयुष्मान आरोग्यम् उपस्वास्थ्य केन्द्रों में चिन्हित उच्च जोखिम वाले लोगों में टीबी के लक्षणों की पहचान कर आवश्यकतानुसार हाथ से संचालित मशीन से एक्सरे करने का कार्य भी संचालित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया अभियान के तहत जिले के संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान की जाकर चिन्हित 4,13,985 जनसंख्या में टी.बी. के नये मरीज खोजने, शीघ्र उपचार के लिए जनसहयोग से शिविर लगाकर टी.बी. स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है। विशेषकर कमजोर व्यक्तियों, ऐसे व्यक्ति जिनके परिवार में पहले से कोई टी.बी. मरीज,डाईबिटीज,ब्लड प्रेशर, लीवर या किडनी संबंधी, धूम्रपान, नशा करने वाले अथवा कोई पुरानी बीमारी का मरीज हो या वे व्यक्ति जो ऐसे कार्य करते है जहां पर धूल इत्यादि काफी उड़ती हो जैसे ईंट-भट्टा, रोड निर्माण में लगे हुए उन सभी लोगों का टी.बी. स्क्रीनिंग कार्य किया जा रहा है।




