प्रशासन

कटनी जिला पंचायत सीईओ को सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों को व्यक्तिगत रूप से रुचि लेकर निराकरण कराए जाने के फलस्वरुप अपर मुख्य सचिव ने प्रशंसा पत्र जारी करते हुए दी बधाई और शुभकामनाएं

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी – सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का व्यक्तिगत रूप से रुचि लेकर जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत द्वारा निराकरण कराए जाने के फलस्वरुप जिला पंचायत कटनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश स्तर पर जारी ग्रेडिंग में पांचवा स्थान प्राप्त किया था। इस वजह से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव ने जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत को अर्ध शासकीय पत्र के माध्यम से प्रशंसा पत्र जारी कर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत कटनी ने नवंबर 2023 में प्राप्त सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में बेहतरीन कार्य करते हुए 55.1 प्रतिशत संतुष्टि पूर्ण वेटेज एवं 87.5 प्रतिशत संतुष्टि पूर्ण वेटेज और “ए”ग्रेड के साथ टॉप फाइव में स्थान अर्जित किया था। अपर मुख्य सचिव ने सीएम हेल्पलाइन का कार्य देख रहे अधिकारियों और कर्मचारियों की भी उत्कृष्ट कार्य हेतु सराहना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। अपर मुख्य सचिव ने भविष्य में भी इसी प्रकार सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण करते रहने को कहा है।

Related Articles

Back to top button