KKK NEWS कटनी की अंकिता एवं शशांक ने MPPSC परीक्षा में सफलता हासिल कर गौरवांवित किया
कलयुग की कलम से राकेश यादव
कटनी की अंकिता एवं शशांक ने MPPSC परीक्षा में सफलता हासिल कर गौरवांवित किया
मध्य प्रदेश-कटनी जिले के दो होनहार छात्रों MPPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त कर कटनी को गौरवांवित किया है। ग्राम पंचायत सिलौंडी की सरपंच श्रीमती पंचो संतोष कुमार बर्मन की पुत्री अंकिता बर्मन के मुख्य नगर पालिका अधिकारी चयन हुआ। अंकिता बर्मन बचपन से ही होनहार छात्रा रही है ।
वर्तमान में जबलपुर में सरकारी विभाग में रसायन पद के कार्यरत है । सिलौंडी में अंकिता बर्मन के मुख्य नगर पालिका के चयन की खबर लगाते ही उत्सव का माहौल है । क्षेत्र के लोग लगातार फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयां दे रहे है ।
इसी तरह ग्राम पंचायत गुलवारा के निवासी विजय मिश्रा के पुत्र शशांक मिश्रा SDM बनेंगे पीएससी की परीक्षा में एसडीएम पड़ पर चयनित होकर शशांक अब सिविल सेवा से समाज सेवा के साथ अपने दायित्व को निभाएंगे। कटनी के इन दोनों युवा होनहारों ने जिले का नाम रोशन किया है।




