प्रशासनमध्यप्रदेश

कटनी मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल और कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने किया सुरखी पौड़ी जलाशय के सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी – जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित हो रहे सुरखी पौड़ी जलाशय के सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति का विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल और कलेक्टर अवि प्रसाद ने निरीक्षण किया।

विधायक श्री जायसवाल की पहल और विशेष प्रयासों से शासन द्वारा सुरखी पौड़ी जलाशय का कायाकल्प कर इसको कटनी जिले के चुनिंदा दर्शनीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। भविष्य में इस जलाशय में नौकायन, हाट बाजार, चौपाटी, घाट निर्माण एवं संगीतमय फव्वारा जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जायेंगी। जिससे कटनी नगरवासियों को सुबह-शाम प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ़ उठाने के साथ सैर के लिए उपयुक्त स्थल सुलभ होगा।
निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद रहे कार्यपालन यंत्री जल संसाधन व्ही.ए. सिद्दीकी ने विधायक श्री जायसवाल एवं कलेक्टर श्री प्रसाद को अवगत कराया कि पिछले कुछ वर्षों में जलाशय के जल ग्रहण क्षेत्र में व्यवधान आने से जलाशय की जल भराव क्षमता प्रभावित हुई है। इस समस्या के निराकरण हेतु ह्यूम पाइप का उपयोग कर जलाशय का जीर्णाेद्धार एवं उन्नयन कार्य प्रगति पर है, जिससे कि जलाशय के जल भराव क्षमता में वृद्धि की जा सके।
निरीक्षण में कलेक्टर श्री प्रसाद ने कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि ठेकेदार द्वारा बाँध के दूरवर्ती क्षेत्र से मिट्टी की खुदाई कराई जाये, जिससे जल भराव में वृद्धि हो सके। साथ ही तकनीकी मापदंडों को ध्यान में रखते हुए पेवर ब्लॉक युक्त पैदल मार्ग की चौड़ाई बढ़ाई जाये। इसके अतिरिक्त उक्त पैदल मार्ग की सम्पूर्ण लंबाई में चार स्थानों पर विश्राम करने हेतु बेंच आदि की व्यवस्था की जाये।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने यह भी निर्देश दिए कि वर्षा काल के पूर्व ही समुचित निर्माण कार्य सुनिश्चित किया जाये।, जिससे वर्षा काल के जल का भण्डारण किया जा सके। साथ ही तकनीकी मापदंडों का अवलोकन कर रेस्ट हाउस की प्लिंथ की ऊंचाई बढ़ा कर बिल्डिंग को पर्याप्त ऊंचाई प्रदान की जाये, जिससे सैलानी पर्यटक,जलाशय के मनोरम दृश्य का लुत्फ़ ले सके।
वर्तमान में सुरखी पौड़ी जलाशय के जीर्णाेद्धार एवं उन्नयन कार्य अंतर्गत निर्माणाधीन पेवर ब्लॉक युक्त पैदल मार्ग का अर्थवर्क कार्य प्रगति पर मिला । साथ ही जलाशय की जल भराव क्षमता में वृद्धि करने हेतु आर.सी.सी. ह्यूम पाइप डाले जा रहे हैं, जिससे जलग्रहण क्षेत्र का पानी जलाशय में सुलभता से आ सके।

सात गांवों की जीवनरेखा है जलाशय

सुरखी पौड़ी जलाशय इससे लगे सात ग्रामों क्रमशः सुरखी, पौड़ी, मवई, जुहली जुहल देवरा एवं जुगियाकाप ग्रामों की जीवनरेखा है। इस जलाशय से सभी ग्रामों का 80 हेक्टेयर रकबा सिंचिंत होता है।

जलग्रहण क्षेत्र

जल संसाधन के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि सुरखी पौड़ी जलाशय का जल ग्रहण क्षेत्रफल 14.52 वर्ग किलोमीटर है जबकि इसकी उपयोगी जल भराव क्षमता 3.98 मि.घ.मी एवं कमांड क्षेत्र 809 हेक्टेयर है। जलाशय के बांध की कुली लंबाई 1341 मीटर एवं अधिकतम ऊंचाई 11.80 मीटर है। जलाशय की दो नहरों के माध्यम से सात गांवों के खेतों की सिंचाई होती है।

Related Articles

Back to top button