Blog
		
	
	
प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़, 17-18 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, संगम तट के पास हुआ दर्दनाक हादसा
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आज दूसरा अमृत स्नान (मौनी अमावस्या) है। इस दौरान महाकुंभ क्षेत्र में इतनी भीड़ आ गई की भगदड़ मच गई। इस हादसे में 17-18 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं। हालांकि, प्रशासन ने मौत या घायलों की संख्या को लेकर कोई जानकारी नहीं दी।
एंबुलेंस ड्राइवर ने बताई पूरी बात
एंबुलेंस ड्राइवर अवनीश कुमार ने पत्रिका को बताया कि घायलों की संख्या का पता नहीं चल पाया है। वहीं, हादसे में 17-18 लोगों की मौत हुई है। वहीं, महाकुंभ में स्नान करने आई कर्नाटक की महिला ने बताया कि संगम नोज पर अचानक भीड़ आ गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि हम 16 लोग दो बस करके अमृत स्नान करने आए थे।
कार्यकारी अधिकारी ने क्या कहा?
महाकुंभ में भगदड़ की खबरों पर विशेष कार्यकारी अधिकारी आकांक्षा राणा का कहना है, ”संगम मार्गों पर कुछ बैरियर टूटने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। कुछ लोग घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है। अभी किसी की मौत की खबर नहीं है।”
हादसे के बाद के हालात तस्वीरों में देखिए…



 
				 
					
 
					
 
						


