कटनी- जिले के बरही से जबलपुर कार से जा रहे एक परिवार के चलते हुए वाहन में अचानक से आग भड़क उठी। जैसे ही कार से धुआं निकलना शुरू हुआ चालक ने कार रोकी और पूरा परिवार कूदकर बाहर निकल आया। इस बीच कार से लपटें उठने लगीं और आसपास से निकल रहे लोग दहशत में आ गए। सूचना पर मौके पर पहुंची नगर निगम की फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के खिरहनी फाटक ओवर ब्रिज की है। जानकारी के अनुसार बालाघाट निवासी एक परिवार के पांच सदस्य किसी काम से कार से बरही गए थे। गुरूवार की देर शाम वे बरही से कार से वापस जबलपुर लौट रहे थे। रात को आठ बजे के लगभग जैसे ही उनकी कार कोतवाली थाना क्षेत्र के खिरहनी फाटक ओवर ब्रिज पहुंची, कार से धुआ निकलने लगा और आग लग गई।
कार में सवार पांचों लोग दहशत में आ गए और कार को रोकते हुए पूरा परिवार कूदकर बाहर आ गया। कुछ समय में आग की लपटों ने वाहन को अपनी चपेट में ले लिया और कार धू-धूकर जलने लगी। आसपास से गुजर रहे लोग भी दहशत में आ गए और अपना रास्ता बदल लिया। दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई और नगर निगम की फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।