प्रशासन

KKK NEWS जिला शिक्षा अधिकारी ने किया सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण

कलयुग की कलम से राकेश यादव

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण

मध्य प्रदेश कटनी 23 दिसंबर मिशन आधार – 45 एवंमिशन फाईनल –30 को दृष्टिगत रखते जिला शिक्षाअधिकारी श्री पी.पी.सिंह द्वारा शासकीय उच्चतरमाध्यमिक विद्यालय बिलहरी का शनिवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मिशन आधार की बुकलेट कक्षा 10वीं के डी एवं ई ग्रेड के छात्रों को विद्यालय से प्रिंट कराकर वितरण कराया गया। मिशन आधार – 45 एवं फाईनल –30 का संचालन विधिवत एवं बहुत अच्छे तरीके से विद्यालय में कराया जा रहा है। विद्यार्थियों की मूल नोटबुकों का भी निरीक्षण किया गया जिसमें पाया कि छात्र प्रतिदिवस आने वाले प्रश्नों को हल कर रहे हैं।

  जिला चिकित्सा अधिकारी श्री सिंह द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाँधां का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें मिशन 46 एवं फाईनल 30 का संचालन बहुत अच्छे तरीके से विद्यालय में किया जाना पाया गया। विद्यार्थियों की मूल नोटबुकों का निरीक्षण के दौरान छात्रों द्वारा प्रतिदिवस आने वाले प्रश्नों को हल किया जाना पाना गया। शासकीय हाई स्कूल घुड़हरी के निरीक्षण के दौरान छात्र उपस्थिति औसत से कम पायी गई उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये गये तथा अध्यापन कार्य विधिवत सुचारू रूप से कराने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button