प्रशासन

कटनी जिले के विकासखंड बहोरीबंद के ग्राम पंचायतों में आज से 16 दिवसीय कैम्प का होगा आयोजन, राजस्व एवं पंचायत व अन्य संबंधित शिकायतों का मौके पर किया जायेगा निराकरण

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी – अनुभाग बहोरीबंद अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों के नामांतरण, बटवांरा, सीमांकन सहित राजस्व एवं पंचायत से संबंधित अन्य कार्य एवं शिकायतों का मौके पर निराकरण किये जाने हेतु 16 दिवसीय कैम्प का आयोजन सोमवार 11 दिसंबर से किया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बहोरीबंद प्रदीप मिश्रा द्वारा जारी आदेशानुसार कैम्प 11 दिसंबर से 30 दिसंबर तक दो शिफ्ट में अपरान्ह 1ः30 बजे से 3 बजे तक एवं द्वितीय शिफ्ट 3ः30 से सायं 5 बजे तक आयोजित किये जायेगा। इस हेतु प्रभारी अधिकारी सहित संबंधित ग्राम पदस्थ कर्मचारी पटवारी, संरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, एवं सेल्स मैन की डियुटी लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button