मध्यप्रदेश

ढीमरखेड़ा विकासखंड के ग्राम सुनारखेडा में 35 वर्षीय महिला की हुई उल्टी-दस्त से मौत, पति का उपस्वास्थ्य केंद्र कछारगांव में उपचार जारी, 11 वर्षीय बालक को किया गया जिला अस्पताल रेफर

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी/उमरियापान- ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम सुनारखेडा पहुंच कर एसडीएम विंकी सिंहमारे उइके ने यहां के उल्टी-दस्त से पीड़ित परिवार से भेंट की। एसडीएम ने पूरे गांव में भ्रमण कर ये पता किया कि कोई और परिवार तो उल्टी-दस्त से पीड़ित तो नहीं है। लेकिन एस डी एम को सुनारखेडा में अन्य कोई परिवार उल्टी -दस्त से बीमार नहीं मिला। बीमारी और बीमारों के उपचार के प्रति प्रशासन सावधान और अलर्ट है।

एसडीएम ने बताया कि ग्राम के सभी जलस्रोतों और हैंडपंपों में क्लोरीन दवाई डाली जा चुकी है। सरपंच, सचिव को गांव में साफ -सफाई के निर्देश दिए गए हैं।

इधर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद को इस मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल सीएमएचओ डा.आठ्या को सुनारखेडा गांव पहुंचने के निर्देश दिये। कलेक्टर के निर्देश के बाद सीएमएचओ डा.आठ्या सुनारखेडा पहुंचे। इसके पहले ही बीएमओ डा.बीके प्रसाद यहां स्वास्थ्य कर्मियों और जरूरी दवाइयों के साथ पहुंच गए थे। सीएमएचओ ने बताया कि ग्राम सुनारखेड़ा में उल्टी-दस्त से कोल परिवार की 35 वर्षीय महिला पूजा कोल की एक्यूट रीनल फेल्योर से मृत्यु हो गई है। जबकि पूजा के पति रजनीश कोल का कछारगांव अस्पताल में उपचार जारी है। उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। वहीं रजनीश कोल का भानजा 11 वर्षीय अरूण कोल की तबियत ज्यादा खराब होने की वजह से बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय कटनी के लिए रेफर किया गया है।

Related Articles

Back to top button