मध्यप्रदेश
ढीमरखेड़ा विकासखंड के ग्राम सुनारखेडा में 35 वर्षीय महिला की हुई उल्टी-दस्त से मौत, पति का उपस्वास्थ्य केंद्र कछारगांव में उपचार जारी, 11 वर्षीय बालक को किया गया जिला अस्पताल रेफर
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी
कटनी/उमरियापान- ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम सुनारखेडा पहुंच कर एसडीएम विंकी सिंहमारे उइके ने यहां के उल्टी-दस्त से पीड़ित परिवार से भेंट की। एसडीएम ने पूरे गांव में भ्रमण कर ये पता किया कि कोई और परिवार तो उल्टी-दस्त से पीड़ित तो नहीं है। लेकिन एस डी एम को सुनारखेडा में अन्य कोई परिवार उल्टी -दस्त से बीमार नहीं मिला। बीमारी और बीमारों के उपचार के प्रति प्रशासन सावधान और अलर्ट है।

एसडीएम ने बताया कि ग्राम के सभी जलस्रोतों और हैंडपंपों में क्लोरीन दवाई डाली जा चुकी है। सरपंच, सचिव को गांव में साफ -सफाई के निर्देश दिए गए हैं।




