मध्यप्रदेश

लोकसभा चुनाव की तारिख आ गई लेकिन आधे हथियार भी जमा नहीं करा पाई जबलपुर पुलिस

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर- लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस ने लाइसेंसी हथियार जमा कराने में अभी बहुत पीछे है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते पुलिस ने पूर्व में भी लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए थे, जिन्हें दिसम्बर के दूसरे सप्ताह से लाइसेंसधारियों को वापस कर दिया गया था। इसके तीन माह बाद फिर से हथियारों को जमा करने की कवायद शुरू कर दी गई। अब तक जिलों के थानों में महज 2208 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं। 4555 लाइसेंसी शस्त्रों को जमा होने का इंतजार है।

हथियार का प्रकार

लाइसेंस – शहर – देहात
पिस्टल, रिवाल्वर – 716 – 116
एमएल गन – 40 – 613
बीएल गन – 2458 – 1638
रायफल – 810 – 266
कुल – 4028 – 2633
आचार संहिता लागू होते ही सभी लाइसेंसी हथियारों के लाइसेंस आचार संहिता खत्म होने तक के लिए निलम्बित हो जाते हैं। ऐसे में यदि कोई लाइसेंसधारी शस्त्र थाने में जमा नहीं कराता है, तो उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाती है।

शहर में कई तस्कर

शहर में भी अवैध हथियारों के कई छोटे बड़े तस्कर है। ये पांच से दस हजार रुपए में आसानी से अवैध हथियार मुहैया करा देते है। हाल ही में गोराबाजार पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर उससे पिस्टल और जिंदा कारतूस जब्त किया।

Related Articles

Back to top button