जबलपुर संभागायुक्त श्री अभय वर्मा एवं कटनी कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने किया मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी
कटनी – बी.एल.ओ का कार्य मतदाता सूची मे नाम जोड़ने एवं काटने तक ही सीमित नहीं है, अपितु मतदान का प्रतिशत बढानें हेतु सार्थक प्रयास करना है। मतदान का प्रतिशत बढानें हेतु बी.एल.ओ अपने मोबाईल फोन पर ग्रुप तैयार करें तथा मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करें, इस हेतु मतदाता जागरूकता गतिवधियों का भी आयोजन करना आपका दायित्व है। उक्त निर्देश संभागायुक्त श्री अभय वर्मा द्वारा सोमवार को विधानसभा गुलवारा एवं गनियारी मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान बी.एल.ओ को दिए गये।
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए रोल प्रेक्षक एवं संभागायुक्त जबलपुर श्री अभय वर्मा एवं कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा सोमवार को कटनी जिले के विधानसभा मुडवारा के शासकीय प्राथमिक शाला गुलवारा के मतदान केन्द्र क्रमांक 259 , 260 तथा शासकीय प्राथमिक शाला गनियारी के मतदान केन्द्र क्रमांक 258 का निरीक्षण किया। इस दौरान विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान मतदान केन्द्र में वोटिंग का प्रतिशत एवं दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी ली जाकर मतदान केन्द्रों के ई.पी.रेशो एवं जेंडर रेशो की की बी.एल.ओ. से जानकारी ली साथ ही मतदान का प्रतिशत बढानें हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन हेतु फार्म 6, 7 एवं 8 में प्राप्त आवेदनों पर बीएलओ द्वारा की गई कार्यवाही एवं बी.एल.ए के संबंध में जानकारी ली गई। रोल प्रेक्षक श्री वर्मा द्वारा बी.एल.ओ रजिस्टर का अवलोकन कर आधार नंबर एवं मोबाईल नंबर अपडेट करनें तथा बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता सूची से सर्वे कर छूटे हुए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करने तथा दोहरी प्रविष्टि एवं मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटने की कार्यवाही कर मतदाता सूची को शत – प्रतिशत त्रुटि रहित बनाये जानें के निर्देश बी.एल.ओ मुन्नालाल कोल एवं प्रकाश निगम को दिए।
निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों में फर्नीचर, प्रकाश, पेयजल व्यवस्था, रेम्प प्रवेश एवं निकासी द्वार सहित मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली जाकर समस्त व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए।




