प्रशासन

अज्ञात वाहन ने सांभर के बच्चे को मारी ठोकर, देखें वीडियो

Kalyug Ki Kalam Se Rameshwar Tripathi ki report

सतना- बगदरा घाटी के पास वन क्षेत्र में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अज्ञात चालक ने सड़क पर सांभर का बच्चे को ठोकर मार दी थी। इससे वह घायल अवस्था में सड़क के किनारे पड़ा हुआ था। सीएम ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मियो उसे देख वाहन रोककर उसका जायजा लिया। इसके बाद उसे उपचार के लिए ले जाने लगे। उसी दौरान डीएफओ विपिन पटेल भी पहुंच गए। उन्होंने घायल सांभर को देख तत्काल उसे उपचार उपलब्ध कराने वन अमले को निर्देशित किया। सांभर के बच्चे के पांव में चोट लगने की जानकारी मिली है। हालांकि वन विभाग के अमले ने उसे जांच के बाद वन्य क्षेत्र में छोड़े जाने लायक पाया और उसे जंगल में छोड़ दिया। एसडीओ के अनुसार उसकी स्थिति वन में छोड़े जाने लायक थी। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वन क्षेत्र में वाहन धीमे और सावधानी से चलाए।

देखें वीडियो-

Related Articles

Back to top button