आबकारी अमले द्वारा अवैध मदिरा निर्माण , विक्रय व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी, आबकारी एक्ट के तहत 3 प्रकरण पंजीबद्ध
राहुल पाण्डेय

आबकारी अमले द्वारा अवैध मदिरा निर्माण , विक्रय व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी, आबकारी एक्ट के तहत 3 प्रकरण पंजीबद्ध
कलयुग की कलम कटनी – जिले में कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय व परिवहन पर रोक लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आबकारी वृत्त कटनी क्रमांक 2 के अंतर्गत ग्राम निमियाहार एवं आधारकाप में आबकारी अमले ने औचक छापामारी की।इस दौरान प्लास्टिक के गुम्मो में भरे 150 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 13 लीटर हाथ भट्ठी मदिरा जप्त कर,आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क एवं च के 3 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये । जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम ने बताया कि जब्त महुआ लाहन मौके पर ही नष्ट किया गया। जब्त महुआ लाहन एवं शराब की कीमत लगभग 16 हजार 950 रूपए है | वहीं जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत की जांच करने कलेक्टर श्री तिवारी द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में आबकारी वृत स्लीमनाबाद अंतर्गत ग्राम तिलहरी निमास में टीम द्वारा दबिश देकर 1 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाही में आबकारी उप-निरीक्षक अतुल कुटार एवं आबकारी आरक्षक, चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी, राम सिंह, सैनिक प्रभुलाल सेन और रविशंकर तिवारी शामिल रहे।




