
नानी के घर आए मासूम की सर्पदंश से मौत, गांव में पसरा मातम
कलयुग की कलम उमरिया पान – ग्राम सहलामन में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां नानी के घर आए 5 वर्षीय मासूम की सर्पदंश से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कटनी निवासी ओमकार कोल का बेटा कुनाल अपनी मां के साथ नानी के घर सहलामन गांव आया हुआ था। बुधवार की रात उसे जहरीले सांप ने डस लिया। परिवारजन ने पहले तो स्थानीय स्तर पर उपचार कराने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही उमरियापान थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि सर्पदंश की जानकारी मिलने पर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। ग्राम पंचायत सचिव अनिल दीक्षित ने बताया कि दयाराम कोल की बेटी के पांच वर्षीय बेटे कुनाल की सर्पदंश से मौत से गांव में शोक की लहर है।उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद विभागीय सहायता परिजनों को उपलब्ध कराई जाएगी। घटना से पूरे गांव में गमगीन माहौल है और हर कोई इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में तुरंत उपचार और बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत किया जाए।




