उमरियापान पुलिस की तत्परता से अपहर्ता बालिका सुरक्षित, परिजनों को सौंपा
कलयुग की कलम से राकेश यादव

उमरियापान पुलिस की तत्परता से अपहर्ता बालिका सुरक्षित, परिजनों को सौंपा
कलयुग की कलम उमरिया पान -पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना उमरियापान पुलिस ने एक सराहनीय कार्य करते हुए अपहर्ता बालिका को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। इस कार्रवाई ने पुलिस की संवेदनशीलता एवं तत्परता को उजागर किया है।
थाना उमरियापान में अपराध क्रमांक 301/25 धारा 137(2) BNS का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाई। थाना प्रभारी दिनेश तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसने बारीकी से जांच करते हुए अपहर्ता बालिका का सुराग लगाया। गहन प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने बालिका को सुरक्षित दस्तयाब करने में सफलता पाई और तत्परता के साथ उसे परिजनों को सौंपा गया।इस त्वरित कार्रवाई से पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली और पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। क्षेत्रीय नागरिकों ने भी उमरियापान पुलिस की इस कार्यशैली की सराहना की। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की तत्परता से आमजन में विश्वास की भावना और मजबूत हुई है।
थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि ऐसे मामलों में पुलिस का पहला उद्देश्य पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है। इस केस में भी टीम ने पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से काम किया, जिसका परिणाम यह रहा कि बालिका सुरक्षित परिजनों तक पहुंच सकी।पुलिस की इस कार्रवाई से जहां पीड़ित परिवार को न्याय मिला, वहीं क्षेत्र के अन्य लोगों में भी विश्वास जगा कि कानून व्यवस्था परिलक्षित है और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।




